PDS माफियाओं पर एक्शन: प्रबंधक और सेल्समैनों के खातों की जानकारी मांगी, होगी चल और अचल संपत्ति की जांच

शिवपुरी। जिले में लगातार पीडीएस माफिया घोटाले पर घोटाले करते जा रहे है। इस घोटालों को पकडने के बाद भले ही प्रशासन इन पर कार्यवाही कर रहा है। परंतु उसके बाद भी यह माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अकेले कोलारस अनुविभाग में पीडीएम माफिया करोडों रूपए का राशन डकार गए। जिसके चलते यहां खलबली मच गई है। कोलारस में 74 और बदरवास 70 पीडीएस की दुकानों से हजारों क्विंटल माल गायब हो गया।
इसी के चलते अब कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने 6 बैंकों को पत्र जारी करते हुए पीडीएस दुकान चलाने बाले प्रबंधक,और विक्रेताओं के बैंक खातों की जानकारी मांगी है। साथ ही तहसीलदारों को संबंधित सेल्समैनों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम द्वारा लिखे गए पत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सहकारी मर्यादित बैंक से जानकारी मांगी गई है।