सहाब! मेरी नाबालिग बेटी से फोन पर गंदी बातें करता है आरोपी, रास्ता रोककर साथ चलने की कहता है

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक मां ने अपनी बेटी को परेशान करने बाले एक मजनू की शिकायत की है। मां का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपी परेशान करता है वह उसे कॉल कर गंदी बातें करता है। जब वह कही जाती है तो आरोपी उसका रास्ता रोककर उसे साथ चलने की कहता है।
पीडिता की मां ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया है पोहरी थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला की महिला ने बताया है कि उसके पडौस में आरोपी मोंटी जाटव पुत्र प्रेमी जाटव रहता है। वह मेरी बेटी को फोन लगाकर उसे लगातार प्रताणित करता है और उससे गंदी बांते करता है। पीडिता का आरोप है कि जब भी वह कही जाती है तो आरोपी उसका रास्ता रोककर उसे साथ चलने की कहता है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पोहरी को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      