रात में शराब पार्टी की, ​पत्नि से लडाई हुई और 10 साल के बेटे को लेकर घर से फरार पिता, पत्नि ने अनहोनी की आशंका जताई

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा हिंदुस्तान होटल के पास से आ रही है। जहां एक युवक अपने 10 साल के बेटे के साथ रात्रि में अचानक फरार हो गया। बताया गया है कि फरार होने से पहले युवक ने अपने दोस्तों के साथ घर पर ही शराब पार्टी की थी। उसके बाद दोनों पति पत्नि में विबाद हुआ और पति अपने 10 साल के बेटे को लेकर घर से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर ​मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को कल्ला केवट ने अपने घर अपने दोस्त विनोद केवट,गजानन धाकड निवासी चनैनी और कुमेंर धाकड निवासी टीला के साथ शराब पार्टी रखी थी। शराब पीने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए। उसकी पत्नि कल्लों जाटव ने उससे कहा कि वह अंदर जाकर सो जाए और वह अपने 10 साल के बेटे चंद्रेश के साथ बाहर सो रहा है। जब सुबह 3 बजे उठी तो घर के बाहर दोनों ही नहीं थे। इस मामले में पत्नि ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी के दौरान पति पत्नि में विबाद हो गया था और इसी विबाद के चलते वह भाग गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *