घर से निकले 35 साल के राजविंदर की रास्ते में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के ठेह गांव से आ रही है। जहां अपने घर से निकले युवक की लाश रास्ते में मिली है। अब युवक के मुंह से झांग आ रहे थे। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार राजविंदर पुत्र स्वर्गीय सरदार सिंह सिख उम्र 35 साल निवासी सतनवाड़ा अपने घर से अपनी गाडी से सुबह निकला था। इसके बाद उसने ठेह गांव के पास रास्ते में उसकी लाश मिली है। गुरुवार की दोपहर 2 बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आज युवक का पीएम होगा और पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी कि आखिर युवक ने सुसाईड किया है या उसकी हत्या की है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *