इंदौर में जीते तीन मुईथाई बॉक्सरों ने मेडल

शिवपुरी | शिवपुरी मुईथाई बॉक्सिंग संघ शिवपुरी के महासचिव और मप्र मुईथाई एसोसिएशन समिति के उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया इंदौर में आयोजित वर्ल्ड मुईथाई काउंसलिंग-12 में भाग लेने शिवपुरी के तीनों बॉक्सर खिलाड़ियों का मप्र टीम में चयन किया।

तीनों खिलाड़ियों ने डब्ल्यूएमसी-12 में मेडल जीत। तीनों खिलाड़ी चंद्रदीप सिंह डांडे -ब्रोंज मेडल, करण रजक -सिल्वर मेडल और अरुण रजक-गोल्ड मेडल शामिल हैंl तीनों बॉक्सरों के मेडल जीतने पर फिजिकल कॉलेज शिवपुरी प्राचार्य जगदीश मकवाना, डीएसओ डॉ. केके खरे और सभी बॉक्सर खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर कीl

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *