अचानक चलती TUNWAL कंपनी की E- स्कूटी में लगी आग, स्कूटी छोडकर भागना पडा,देखते ही देखते राख हो गई,VIDEO

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवजीवन हॉस्पीटल के पास से आ रही है। जहां एक टनवल कंपनी की ई स्कूटी में चलते चलते आग लग गई। यह आग इतनी तेज थी कि चालक स्कूटी को छोडकर भागा और कुछ ही देर में यह स्कूटी राख के ढेंर में तब्दील हो गई।

जानकारी के अनुसार सेवक वर्मा पुत्र सुरेश धाकड निवासी ठाकुर बाबा कॉलोनी सेंट चार्ल्स स्कूल के पास ने लगभग एक साल पहले टनवल कंपनी से एक ई स्कूटी खरीदी थी। वह अपनी स्कूटी को चार्ज कर उसे एक साल से चला रहे थे।

आज उनका छोटा भाई आशीष धाकड जो एमपी पुलिस की तैयारी कर रहा था वह इस ई स्कूटी से ग्राउण्ड से लौटकर अपने घर बापस जा रहा था। तभी नवजीवन हॉस्पीटल के सामने अचानक स्कूटी में आग लग गई। जिससे यह स्कूटी देखते ही देखते राख हो गई। जब पीडित युवक ने इस मामले की शिकायत टनवल कंपनी के शोरूम में की। जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने यह शिकायत उपर भेज दी है। उपर से टीम आएगी और इस मामले की जांच करेगी कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *