MPESB द्धारा पटवारी परीक्षा में धांधली को लेकर युवाओं में आक्रोश ,CBI से जांच कराने युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। आज शिवपुरी में मध्यप्रदेश सरकार द्धारा पटवारी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए शिवपुरी के युवाओं ने इस परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। युवाओं का आरोप है कि इस परीक्षा में जमकर धांधली हुई है। जिसके चलते इस परीक्षा की जांच सीबीआई से कराई जाए।

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शिवपुरी के युवाओं ने बताया है कि अभी हाल में मार्च अप्रैल 2023 में म0प्र0 में समूह 02 उप समूह 04 के अंतर्गत पटवारी एवं अन्य परीक्षाओं का आयोजन किया गया जिसका परिणाम 30 जून को प्रकाशित किया गया। इस परिणाम में वृहद स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है जिसका जीता जागता उदाहरण ESB की तरफ से जारी की गई टॉप 10 की लिस्ट है।

यह रखें बिंदू
1
टॉप 10 में आठ छात्र ग्वालियर चंबल संभाग से हैं जिनमें से सात का परीक्षा सेन्टर एक ही कॉलेज में था उस कॉलेज का नाम NRI कॉलेज ऑफ इन्जीनीरिंग मैनेजमेंट है।
2 अधिकतर टॉपर्स की एक बात समान है कि उन्होंने अपने हस्ताक्षर हिन्दी में किए है।
3 एक ही परीक्षा केन्द्र से इतने टॉपर्स निकलते है, किन्तु किसी मीडिया में किसी टॉपर्स ने ना तो इन्टरव्यु दिया और न ही किसी कोचिंग सेन्टर में उनका नाम आया की वे किसी खास कोचिंग से पढे हो।
4 हर सिफ्ट में तीन- चार सही प्रश्न को डिलीट किया गया जबकि वो एक दम सही हैं इससे घोटाले और भ्रष्टाचार की सम्भावना है।
5 नार्मलाईजेशन की पूरी प्रक्रिया संदेह के दायरे में है, क्यूंकि एक ही सिफ्ट में नंबर कम या ज्यादा होने की समानता नहीं है।

युवाओं ने इन विंदुओं पर पर बिचार करने की मांग

1 हाल ही में संपन्न MPTET वर्ग 03 घोटाले में भी ग्वालियर के 02 कॉलेज का नाम आ चुका है जिसकी जांच चल रही है।

2 ESB ने भर्ती बिना जैमर के करा दी गयी जबकी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में जैमर अत्यंत जरूरी है।

ESB से छात्रों की मांग-
1
टॉप 100 छात्रों की सूची उनके परीक्षा सेन्टरों के साथ जारी हो ।
2 उनकी बॉयोमेट्रिक से लेकर एग्जाम देने तक समस्त वीडियोग्राफी जारी की जाए।
3 उनके एग्जाम में लगे समय को भी सार्वजनिक किया जाए ताकि ये पता लग सके की इन्होंने कितनी देर में एग्जाम के प्रश्नों को हल किया है ESB के पास ये जानकारी होती है।
4 पूर्ण परीक्षा की CBI जांच हो।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *