पानी बिजली की समस्या को लेकर शहर में डंडवत रैली निकालकर भरी बारिश में नपा में तंबू लगाकर अनसन पर बैठे पार्षद MD गुर्जर

शिवपुरी। जिले में नगर पालिका के हालात से तो पूरा शहर बाकिव है। यहां चुनाव होने के बाद ऐसा लग रहा था कि नपा में बदलाब होगा। परंतु चुनाव के बाद भले ही जिम्मेदार पदों पर बैठ गए है। परंतु हालात पहले से ज्यादा खराब हो गई है। हालात यह है कि यहां न तो पार्षदों की सुनवाई हो रही है और न ही पब्लिक की। जिसके चलते अब पार्षद आंदोलन को मजबूर है। ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 36 से सामने आया है जहां अपने वार्ड में काम नहीं होने से नाराज पार्षद एमडी गुर्जर आज शहर में कांग्रेसी पार्षदों के साथ अपने वार्ड से दंडवत रैली निकालकर नगर पालिका पहुंचे और वहां नपा की कार्यप्रणाली को लेकर धरने पर बैठ गए है।

वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एमडी गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पार्षद चुने हुए लगभग 1 साल होने को है। ​लेकिन शिवपुरी नगर पालिका की हालात में कोई सुधार नहीं आया है। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने उसने वार्ड में न तो जलपूर्ति हो पा रही है और न ही खंभों पर लाईट है। पूरे वार्ड में एक मात्र सीसी रोड है जो पुराने कार्यकाल की स्वीकृत थी वह ही डल सकी है।

एमडी गुर्जर ने नपाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह बोर में मोटर डालने के लिए आवेदन दे देकर पागल हो गए है। परंतु कोई सुनने बाला नही है। पहले वार्ड में उन्हें 10 कर्मचारी दिए गए थे परंतु वह भी अब घटकाकर 5 कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसने वार्उ की वह कई फाईलें बनबा चुके परंतु वह फाईले कार्यालय में जाकर गायब हो जाती है। सीएमओं से पूछते है तो वह कहते है मेरे पास नहीं है किसी और से पास होगी।

उन्होने कहा कि उन्हें जनता ने भरौसे पर जिताया है और वह जनता के काम नहीं कर पा रहे है। जिससे वह परेशान है। उन्हे अनसन पर बैठने के कुछ देर बाद ही वहां एसडीएम पहुंचे और कहने लगे कि वह जो अनसन कर रहे है वह अवैध है। उसके लिए उन्होंने एसडीएम से परमीशन नहीं ली है। जिसके चलते उन्हें नोटिस भी थमा दिया कि अगर आप 5 बजे तक यहां से नहीं हटे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। जिसे लेकर एमडी गुर्जर का कहना है कि आज वह बिना परमीशन के यहां बैठे थे अब वह कल परमीशन लेंगे और उसके बाद धरना प्रदर्शन करेंगे।

देखें वीडियों

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *