बाईक​ से कर रहे थे शराब की तस्करी विजय भोला और सौरभ सिंह चौहान, दोनों गिरफ्तार

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी बाईक से शराब ​की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने उक्त आरोपी को 7 पेटी अवैध देशी शराब और एक बाईक भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध शराव की विक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु एवं अवैध शराब के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देशों के पालन मे श्रीमान अतिरिकित पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस थाना देहात द्वारा आज मुखबिर से सूचना दो व्यक्ति फोरलाइन के पास टाटा मोटर्स के पीछे मोटर साईकिल पर प्लास्टिक के कट्टों में अवैध शराब लिये बेचने के लिये खडे हैं । थाना प्रभारी देहात द्वारा मुखबिर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया ।

पुलिस टीम मुखविर के वताये स्थान फोरलाइन के पास टाटा मोटर्स के पीछे पहुंची तो मुखविर के वताये हुलिये के दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सफेद रंग के दो प्लास्टिक के कट्टे बांधे खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से पकडा और मोटर साइकिल पर बंधे कट्टों को खोलकर देखा तो एक कट्टे में तीन पेटी व दूसरे कट्टे में चार पेटी कुल सात सात पेटियों में प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल 350 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के भरे हुये मिले ।

पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने बाले व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सौरभ सिंह चौहान पुत्र स्व.भरत सिंह चौहान उम्र 32 साल नि. सौजीराम का बाडा कसलागंज थाना कोतवाली जिला शिवपरी व दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार भोला पुत्र अशोक कुमार भोला उम्र 27 साल नि. भोलाजी आइस क्रीम फैक्ट्री के पास कमलागंज थाना कोतवाली जिला शिवपुरी का होना बताया ।

दोनों व्यक्तियों से शराब रखने व बेचने का बैध लाईसेन्स चाहा तो दोनों व्यक्तियों ने कोई लाइसेन्स नहीं होना वताया आऱोपीगणों का यह कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से अबैध 350 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन के भरे हुये व एक हीरो पेशन प्रो मोटर साईकिल क्र.एमपी 06 एमएन 0463 जप्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *