यातायात प्रभारी की समझाईस के बाद भी नहीं मान रहे BUS चालक, अनियंत्रित बस ने पहले ट्रक में मारी टक्कर​,फिर थीम रोड की रेलिंग में जा घुसी

शिवपुरी। अभी हाल ही में यातायात प्रभारी ने सभी बस संचालकों को शक्त लहजे में हिदायत दी थी कि थीम रोड पर बसों की स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा से अधिक नहीं होना चाहिए,उसके बाद भी यह बस संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। जिसके चलते आज एक अनियंत्रित भदौरिया बस पहले थीम रोड पर खडे एक ट्रक से टकराई और उसके बाद वह रेलिंग में जा घुसी। इस दौरान बस में सबारियां भरी थी। जिससे बस में चीख पुकार मच गई। गमीमत रही कि बस पलटी नहीं बरना बडा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार गुना बायपास थीम रोड पर ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीसी 8067 का टायर खराब हो गया था। जिसके चलते इसका ड्रायवर रोड की एक साईड में ट्रक को जैक पर चढाकर टायर बदल रहा था। तभी गुना की और से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित यात्री बस क्रमांक एमपी 07 पी 2228 ने पहले ट्रक में टक्कर मारी और उसके बाद वह रेलिंग में जा घुसी।

इस दौरान बस में सबारियां भरी हुई थी। ​इन सबारियों में हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस ​अनियंत्रित होकर नहीं पलटी वर्ना बडा हादसा हो सकता था। इस हादसे की संभावनाओं को देखते हुए अभी दो​ दिन पहले ही यातायात प्रभारी ने सभी बस के चालकों को बुलाकर समझाईस दी थी कि थीम रोड पर बसों की स्पीट 25 किमी से अधिक नहीं होना चाहिए बरना चालकी कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद भी यह बस चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

इनका कहना है
यह हादसा जो हुआ है उसके पीछे बस की स्पीड और रोड किनारे खडा ट्रक जिम्मेदार है। हमने दोनों को थाने बुलाया है और दोनों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। अगर थीम रोड पर कोई भी बस की स्पीड 25 किमी से अधिक मिली तो उनके खिलाफ भी हम कार्यवाही करेंगे।
रणवीर सिंह यादव,थाना प्रभारी यातायात

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *