17 साल की किशोरी को लेकर भाग गया रिंकू बाल्मीक,गांव में तनाव,पूरे गांव में पुलिस का पहरा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सडक गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की नाबालिग किशोरी को उसी के घर के सामने रहने बाला युवक लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सेसई सडक में एक 17 साल की किशोरी को उसी के पडौस में रहने बाला आरोपी रिंकू बा​ल्मीक अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले को लेकर गांव में तनाब की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसे देखते हुए पुलिस को गांव में पुलिस का पेहरा लगाना पडा है।

इस मामले में युवती के ​परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस इस मामले में युवती को खोजने में कोई सहयोग नहीं कर रही है। ​बल्कि कोलारस थाना प्रभारी ने उसके घर पर ही पुलिस बैठा दी है। परिजनों का आरोप है कि अगर यहां बिठाने की बजाए उनकी बेटी को खोजने में सहयोग करती तो उसकी बेटी बापस आ सकती थी।

इस मामले में थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि गांव में तनाब की स्थिति को देखते हुए हमने वहां फोर्स लगाया है। किशोरी की हम तलाश कर रहे है। अब अगर वहां से पुलिस को हमने हटा दिया तो परिजन आपस में लड जाएगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *