किसान के खेत में निकला 15 फीट का विशाल अजगर: रेस्क्यू के दौरान अजगर ने सर्प मित्र पर कई बार किया हमला

शिवपुरी। खबर शिवपुरी तहसील के ऐरान गांव से आ रही है। जहां एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर के निकल आने से हड़कंप मच गया। बीते मंगलबार की रात्रि किसान अपने खेत पर था तभी बहां एक 15 फीट लम्बा अजगर दिखा। किसान अजगर को देखकर भयभीत हो गया। जिसकी सूचना वन विभाग और सर्प मित्र को दी। रेस्क्यू के बाद किसान ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे से 10 किलोमीटर दूर ऐरान गांव का रहने वाला अवतार सिंह गुर्जर मंगलवार की रात अपने खेत पर था इसी दौरान उसे कुछ आवाजें सुनाई दीं थी। जब उसने थोड़ा पास जाकर टॉर्च जलाकर देखा तो उसकी आँखों के सामने विशालकाय अजगर था। अजगर को देखते ही भयभीत अवतार ने दूर हटकर ग्रामीणों को बुला लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सलमान पठान ने अजगर का रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान अजगर ने सर्प मित्र पर कई वार हमला बोला, कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में लाया गया। पकड़े गए अजगर सांप की लंबाई 15 फीट की थी जिसे सुरक्षित मणिखेड़ा के जंगल में छोड़ दिया गया।