अपनी पत्नि को स्कूल भेजा: सुसाईड नोट में लिखा, में अपनी मर्जी से सुसाईड कर रहा हूं और फांसी पर झूल गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां श्रीराम कालोनी में मंगलवार की शाम एक शासकीय शिक्षिका के पति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक की तलाश उसके परिजन दोपहर से कर रहे थे। युवक शहर की राजेश्वरी रोड पर ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर का संचालक था। पुलिस ने आज युवक के शव का पोस्टमार्टम आज बुधवार को कराया है। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड में सिर्फ एक लाइन लिखी है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं।
जानकारी के अनुसार संदीप श्रीवास्तव अपनी शिक्षिका पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ शहर के पटेल नगर क्षेत्र में अपने दो बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि मंगल की सुबह करीब 10 बजे इंदरगढ़ माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ पत्नी शिखा श्रीवास्तव को ग्वालियर बायपास पर छोड़ कर आया था।
इसके बाद संदीप अपने बच्चों को भी स्कूल छोड़ने गया, दोपहर बाद जब पत्नी पटेल नगर स्थित घर पहुंची तो उसका पति संदीप न तो घर पर मौजूद था और न ही वह दुकान पर था। कई फोन लगाने के बाद भी संदीप फोन भी नहीं उठ रहा था।
अनहोनी की आशंका के चलते शिखा ने परिजनों को सूचना दी और तलाश करते हुए परिजन श्रीराम कॉलोनी स्थित संदीप के पुश्तैनी मकान पर पहुंचे तो पड़ौसियों ने बताया कि काफी देर पहले वह घर अंद गया है। परिजनों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो तीसरी मंजिल पर एक कमरे के अंदर संदीप का फंदे पर लटका मिला था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।