23 साल की युवती को बाईक से उठा ले गया आरोपी, 7 दिन तक लगातार RAPE किया,बमुश्किल छूटकर आई

शिवपुरी। खबर जिले के भौती थाना क्षेत्र के ढला गांव से आ रही है। जहां एक 23 साल की महिला का एक आरोपी ने अपहरण कर उसके साथ लगभग 7 दिन तक रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 23 साल की महिला ने पुलिस थाना भौंती में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 3 जुलाई को रात्रि में वह अपने खेत तरफ खुले में शौच के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी राकेश लोधी मिल गया। जिसपर से राकेश ने उसे जबरन बाईक पर बिठा लिया और अपने साथ मानपुर पिछोर की पहाडी पर एक टपरिया में ले गया और वहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा। जैसे तैसे महिला आरोपी के चंगुल से छूटकर आई और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। जहां परिजन महिला को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 2 एन,366,343,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।