सरचू में फंसे शिवपुरी के युवा: 24 घंटे से ज्यादा समय बीता: मदद के नाम पर सिर्फ पहुंचे फोन,पूरी सरकार मिलकर पानी की बोतल तक नहीं पहुंचा सकी

शिवपुरी। बीते 24 घंटे से शिवपुरी की शोसल मीडिया पर 24 घंटे से सरचू में फंसे शिवपुरी के 12 युवाओं को लेकर ​बबाल मचा हुआ है। यह युवा प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद प्रशासन के सभी जिम्मेदार इनसे फोन से तो संपर्क कर रहे है। परंतु मदद के नाम पर अभी तक कोई नुमाईंदा तो दूर प्रशासन इनके पास एक पानी की बोतल पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका है। जिसके चलते परिजनों की चिंता बढती जा रही है।

बताया जा रहा है कि कल जैसे ही यह मामला मीडिया में आया तो इन युवाओं के पास लगातार बडे बडे नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारीयों के फोन जाना शुरू हो गए। जिसके चलते इन युवाओं और उनके परिवारजनों को उम्मीद जागी कि जल्द ही अब उनके बेटे अपने घर पहुंच जाएगे। परंतु मध्यप्रदेश सरकार सहित केन्द्र सरकार इनकी कोई मदद नहीं कर पा रही।

बताया जा रहा है कि शिवपुरी कलेक्टर ने इन युवाओं को सुरक्षित भेजने के लिए लेह कलेक्टर से भी बातचीत की। जिसके चलते लेह कलेक्टर का इनके पास फोन तो आया और उन्हें राशन पहुंचाने के आश्वासन भी दिया। परंतु उसके बाद इनके पास कोई भी मदद नहीं पहुंच सकी। दोपहर में बातचीत के दौरान यहां फसे टिंकल जोशी ने बताया कि उनके पास खाने का सामान नहीं है। जिसके चलते उन्होंने वहां पास से ही चावल खरीदकर उन्हें बनाकर खाकर अपना गुजारा किया है।

इसके साथ ही पत्रकार रोहित मिश्रा ने बताया है कि उन्हे बीपी और सुगर की परेशानी है। जिसके चलते न तो उन्हें वहां दबाई मिल पा रही है और न ही कोई अन्य मेडीकल सुविधा। उन्होंने बताया कि जहां वह फसे हुए है वहां माईनस में 10 डिग्री तक तापमान जा रहा है। जिसके चलते उन्हें यहां आक्सीजन की भी परेशानी आ रही है।

अब संपर्क टूटा,नहीं हो पा रहा है संपर्क
​बताया गया है इन युवाओं से 5 बजे तक तो बात होती रही। उसके बाद 5 बजे के बाद से इनका नंबर बंद जा रहा है। जिसके चलते अब परिजन भी परेशान है कि आखिर वह करें तो क्या करें। शिवपुरी में उनके परिजनों का चिंता के चलते बुरा हाल है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *