भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान की बस को रोककर रंगदारी: पैसे नहीं दिए तो कांच फोड दिया ,ड्रायवर और क्लीनर के साथ मारपीट

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर स्थिति टोल प्लाजा से आ रही है। जहां तीन आरोपीयों ने सिंह ब्रदर्स की बस को रोककर तोडफोड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सिंह ब्रदर्स के मालिक भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान ने बताया है कि उनकी बस बस स्टेण्ड से गुना की और जा रही थी। तभी आरोपी गोलू रघुवंशी विनेगा और उसका साथ नंदकिशोर यादव कोलारस अपने एक अन्य साथी के साथ आए और अचानक बस को रोककर रंगदारी दिखाते हुए बस के क्लीनर और ड्रायवर से रंगदारी करते हुए पैसे मांगने लगे।
जिसपर से लल्ला रजक ड्रायवर और क्लीनर खन्ना खटीक ने विरोध किया तो आरोपीयों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बस के कांच तोड दिए। जिससे बस में बैठी सबारियों को भी बस के कांच लगे है। इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया है कि इस मामलें में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।