SHIVPURI में झमाझम बारिश: घरों में घुसा पानी, भरभराकर गिरी SCHOOL की छत, खेत बने तालाब

शिवपुरी। जिले के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश का सबसे ज्यादा असर पोहरी अनुविभागीय क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दफ्तर से लेकर खेत और गलियों में जल भराव की स्थिति बन गई। बता दें कि आज शहर सहित जिले भर में अच्छी बारिश हुई है। पोहरी अनुविभागीय क्षेत्र में करीब डेढ़ से दो घंटे की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार पोहरी में करीब दो घंटे तक बारिश हुई। इसके चलते पोहरी तहसील परिसर सहित कालोनी और कस्बे के बाजार में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। इससे निपटने के लिए नगर परिषद को जेसीबी उतारनी पड़ी, तब कही जाकर कॉलोनियों में भरे पानी को निकाला जा सका। पोहरी के सिरसोद गांव में भारी बारिश से घरों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

बता दें कि पोहरी जनपद के बगवासा कला गांव के खेत भारी बारिश से तालाब में तब्दील हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बगवासा कला से मुबारकपुर के बीच 4 करोड़ की लागत की सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान विधिवत पानी के निकासी के पुलिया का निर्माण नहीं कराया इसके चलते करीब 200 बीघा के जमीन तालाब में तब्दील हो गई। इधर, पोहरी विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भानगढ़ की बिल्डिंग की छत धरासाई हो गई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त विद्यालय में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था।

इस दौरान भारी बारिश के चलते लापरवाही की तस्वीर भी सामने आई है जहां शिवपुरी से अकाझिरी के बीच चलने बाली बस के ड्राइवर ने बस में सवार सवारियों की जान को खतरे में डालते हुए बस को उफनते नाले में कूदा दिया। गनीमत रही कि डगमगाती बस सही सलामत दूसरी पार लग गई। जानकारी के मुताबिक़ यह बस अकाझिरी से बापस शिवपुरी की तरफ आ रही थी, इसी दौरान अकाझिरी और मोहमदपुर के बीच बहने वाले उफान मारते नाले के रपटे में बस को कूड़ा दिया था।

जिले में 01 जून 2023 से अभी तक 236.99 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में पिछले साल आज दिनांक तक 174.60 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। पिछले वर्ष जिले में कुल 1208.98 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 333.40 मि.मी., बैराड़ में 118.50 मि.मी., पोहरी में 250.30 मि.मी., नरवर में 257 मि.मी., करैरा में 228.30 मि.मी., पिछोर में 208 मि.मी., कोलारस 247.90 मि.मी., बदरवास में 336.50 मि.मी. और खनियाधाना में 153 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *