आज दूसरे दिन भी हडताल पर रहा नर्सिंग स्टाफ,अस्पताल में मरीज परेशान, हनुमान मंदिर पर पढा सुंदरकांड का आयोजन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ शिवपुरी जिले में भी नर्सिंग ऑफिसर की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हड़ताल के दूसरे दिन आज नर्सिंग स्टाफ ने जिला अस्पताल परिसर के हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया है। सुंदरकांड के पाठ पर बैठे स्वास्थकर्मियों का कहना है कि आज हड़ताल के दूसरे दिन सरकार की सद्बुद्धि के लिए आज सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया है। बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गईं हैं। नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।
जिले भर से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुए उन मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है जिनके पास निजी अस्पताल में उपचार के लिए पैसे नहीं है साथ कई आर्थिक रूप सक्षम मरीजों ने जिला अस्पताल से निजी अस्पताल की ओर पलायन कर चुके है।
हड़ताल पर बैठे नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत ने बताया कि आज हड़ताल का दूसरा दिन है आज सरकारी की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया गया है। मरीजों को परेशानी हो रही है इसके बावजूद सरकार हमारी और मरीजों की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रही है।
शिवराज सिंह राजपूत ने बताया देश के अन्य राज्यों में नर्सिंग ऑफिसर को द्वितीय श्रेणी में रखा गया है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां नर्सिंग ऑफिसर को तृतीय श्रेणी में रखा गया है। हमारी प्रमुख मांग है कि देश के अन्य राज्यों की तरह हमें में द्वितीय श्रेणी में रखा जाए और उसके फायदे दिए जाएं। इसी के विरोध में प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ शिवपुरी जिले के लगभग 500 नर्सिंग ऑफिसर ने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
