बाथरूम में नहा रही थी महिला,पडौसी खडे होकर न्यूड VIDEO बना रहे थे, पति ने रोका तो पीट दिया

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए पति और पत्नि ने अपने पडौसियों पर नहाते हुए वीडियों बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में जब पति ने आपत्ति दर्ज कराई तो आरोपीयों ने एकजुट होकर पति की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महज अदम चैक काट कर इतिश्री कर ली
आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए 30 वर्षीय महिला ने बताया है कि बीते 8 जुलाई को वह अपने घर जा रहा था। तभी वहां देखा तो मेरे घर के बाहर मेरे पडौसी विवेक ग्वाल,कैलाश ग्वाल और आकाश ग्वाल हाथ में मोबाईल लेकर खडे होकर वीडियों बना रहे थे। विवेक ग्वाल बाथरूम में नहा रही उसकी पत्नि का वीडियों बना रहा था। जिसके चलते अब पीडित पति ने उन्हें वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई तो आरोपीयों ने एकजुट होकर पति की जमकर कुटाई कर दी।
जिसके चलते पीडित की पत्नि जब उसे बचाने आई आरोपीयों ने पत्नि की भी जमकर मारपीट कर दी। जिसके चलते पीडित पति पत्नि जब थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने भी महज अदम चैक काटकर पीडित परिवार को भगा दिया। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।