आकाशीय बिजली का कहर: खेत की मेंड पर बैठकर ​बीडी पी रहे थे किसान,बिजली ​गिरने से तीन की मौत

शिवपुरी। आज शिवपुरी में आसमान से अचानक आपत गिरी है। जिसके चलते शिवपुरी में दो अलग अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 3 किसानों की मौत हो गई। तीनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पहला हादसा कोलारस थाना क्षेत्र के टीला कला गांव में हुआ। जहां सुरवाया थाना क्षेत्र के बिछी मोहनगढ गांव के रहने वाले संजय आदिवासी उम्र 35 साल अपने साथी जसवंत आदिवासी उम्र 26 साल निवासी टीला के साथ गांव के एक कृषि फॉर्म हाउस पर धान के खेत से कचरा हटाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते यह दोनों एक पेड के नीचे बैठकर बीडी पीने लगे। तभी अचानक बिजली संजय और जसमंत के ऊपर गिर गई। कृषि फॉर्म के मालिक के द्वारा दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

इधर, दूसरी आकाशीय बिजली गिरने की घटना पोहरी थाना क्षेत्र के सालोदा गांव में घटित हुई जहां अपने खेत पर मूंगफली की गुड़ाई का काम कर रहे 35 साल के राकेश जाटव के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। राकेश जाटव के भाई राजू जाटव ने बताया कि तेज बारिश के दौरान उसके भाई पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। तेज बारिश और रास्ता खराब होने के चलते में अपने घायल भाई को ट्रैक्टर से ही 40 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन मेरे भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *