विधवा महिला के साथ ससुर और देवर ने की मारपीट : थाने में शिकायत करने गई तो लॉकअप में बंद कर दिया

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां करैरा थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला ने बताया कि उसके ससुर एवं देवर द्धारा आए दिन महिला के साथ मारपीट की जाती है। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद महिला की रिपोर्ट लिखी गई। महिला ने करैरा थाने में पदस्थ एएसआई बंजारा पर आरोप लगाया है कि एएसआई बंजारा द्धारा महिला को एक दिन थाने में बंद रखा और महिला का मोबाइल भी छुड़ा लिया था। साथ ही महिला को धमकाया और शिकायत करने पर थाने में बंद करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत महिला ने अब एसपी से करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार आरती सैन ग्राम बडौरा थाना करैरा ने बताया कि उसके पति बृजकिशोर की मृत्यु हो चुकी है। वह विधवा है और उसकी एक लड़का एवं एक लड़की है। उसके ससुर प्रभुदयाल सेन पुत्र विशना सेन व दयाचंद पुत्र प्रभुदयाल ने उसे मारपीट करके घर से भगा दिया। उसके कमरे में लगा हुआ ताला तोड़कर जबरन घुस गये व उसके कमरे पर जबरन कब्जा कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि में करैरा में रहकर चौका बासन व वर्तन माजकर अपनी गुजर करती है जब में गांव में गयी तो उसने अपने कमरे का ताला खोला तब दयाचंद व प्रभुदयाल दोनो आ गये और गंदी-गंदी गालिया दी और मैंने कहा कि यह कमरा तो मेरा है सोई दोनो ने डंडे से मारपीट कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने 100 डायल पर फोन लगाया और थाने पहुंची, लेकिन बहां पर उस दिनांक को महिला की रिपोर्ट नही लिखी गयी। शिकायत के 7 दिन बाद महिला की रिपोर्ट लिखी गई।
महिला ने बताया कि थाने पर अदम दस्तनदाजी की रिपोर्ट लेख की गयी थी जब में थाने गयी तो बंजरा ए.एस.आई थाने पर मिला और उसने मेरा मोबाईल छीन लिया और मुझे बंदीग्रह में बंद कर दिया। सुबह 9 बजे से 2.30 बजे तक बंद रखा। जिसके बाद थाना प्रभारी शर्माजी आये तब उन्होने प्रार्थिया को बंदीग्रह से निकलवाया और बंजरा ए.एस.आई को डाट फटकार लगायी व प्रार्थिया का मोबाईल दिलवाया उक्त बंजरा ए.एस. आई ने मुझे लॉकअप में बंद रखा और मेरे साथ गाली गलौच किया मेरा मोबाईल छुड़ा लिया और मुझे परेशान किया। बंजरा ए.एस.आई मेरे ससुर प्रभुदयाल व देवर दयाचंद से मिला हुआ है मुझे धमकी दी।
जिस पर महिला ने अब अपनी परेशान की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। महिला ने अपने ससुर और देवर सहित करैरा थाने में पदस्थ बंजरा ए.एस.आई पर कार्यवाही कर मदद की गुहार लगाई। जिस पर से एसपी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
