राठखेडा ने सिंधिया को दी भगवान श्रीकृष्ण की उपाधि,यादव समाज में आक्रोश, राठखेडा मांफी मांगे बरना पूरे प्रदेश में फूंके जाएगे पुतले

शिवपुरी। आज एक वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में पोहरी विधानसभा से भाजपा के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेडा एक सभा में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियों के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद दिखाई दे रहे है। इस भाषण का वीडियों वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सुरेश धाकड राठखेडा राधौगढ में एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमें वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान श्रीकृष्ण बता रहे है। इस मामले को लेकर वीर अहीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव सेसई ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि यह उसने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का अपमान है। इस मामले को लेकर अगर राठखेडा ने माफी नहीं मागी तो वह पूरे प्रदेश में राठखेडा का पुतला दहन करेंगे। साथ ही उग्र आंदोलन करेंगे।
देखें वायरल वीडियों