विधवा भाभी के साथ रोज सुहागरात मनाता था देवर,प्रेग्नेंट होने पर बोली RAPE किया है

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के करमाजकलां में एक 35 वर्षीय महिला ने कल अपने ही देवर पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद से ही आरोपी उसके साथ रेप करता था। परंतु अब जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो मामले का खुलासा हुआ है।
पुलिस थाना सिरसौद में शिकायत करते हुए 35 साल की महिला ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसका देवर लगातार उसके साथ हर रात रेप करता। वह समाज की बदनामी के चलते इस मामले को किसी को बता नहीं पा रही थी। परंतु जब वह प्रेग्नेट हो गई तो उसके परिवार की अन्य औरतों ने उससे पूछा कि जब पति की मौत हो गई है तो वह प्रेग्नेंट कैसे हो गई। तो महिला ने अपने देवर की पूरी करतूत बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
