घर में से गेहूं का कट्टा चुराकर ले जा रहा था स्मैकची नीलम रावत ,पब्लिक ने पकड लिया,जमकर ली खेर खबर

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के धोरिया रोड से आ रही है। जहां आज पब्लिक ने एक घर में से गेंहू का कट्टा चुराते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड लिया। उक्त युवक स्मैक का आदि बताया जा रहा है। यह युवक स्मैक के नशे के लिए चोरी कर रहा था। पब्लिक की इस युवक ने जमकर खेर खबर ली है।

जानकारी के अनुसार धौरिया रोड पर पब्लिक ने एक युवक को एक घर से गेहूं का कट्टा चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। जिसके चलते पब्लिक ने युवक की जमकर खेरखबर ली। युवक से जब उसका नाम पूछा तो युवक का नाम नीलम रावत निवासी गिरवानी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक स्मैक के नशे का आदि है। ​पुलिस ने जब युवक की तलाश ली तो युवक के पास एक छुरी भी मिली है। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *