शिवांश जैमिनी ने पोहरी विधानसभा से ठोंकी कांग्रेस के दाबेदारी , कमलनाथ से मिले शिवाशं

पोहरी। जिले के पोहरी में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में टिकिट को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस विधानसभा सीट पर मंत्री सुरेश धाकड के विरोध का फायदा लेने के लिए कांग्रेस से दावेदार पूर्ण रूप से उत्सुक दिखाई दे रहे है। जिसके चलते अपने टिकिट को लेकर पोहरी विधानसभा से कैलाश कुशवाह पूर्णत: आश्वस्त है। परंतु उनके टिकिट पर दल बदलू का टैग लगा है। जिसके चलते अब कांग्रेस के युवा नेता शिवांश जैमिनी ने भी अब कांग्रेस से अपनी दाबेदारी दिखाई है।
जिसके चलते आज कांग्रेसी नेता शिवांश जैमिनी अपने सैकडों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने पोहरी विधानसभा से टिकिट के लिए दावेदारी पैश की। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवांश जैमिनी को आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश में वह अपनी टीम से व्यक्तिगत सर्वे करा रहे है। जिसमें जो भी बढत बनाएगा उसे ही पार्टी टिकिट देगी।