चाचा के सामने ही बेकाबू टैंकर ने भतीजे का कचूमर बना दिया, मौके पर ही मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के कलोथरा फाटक फोरलेन हाइवे पर चाचा के सामने उसके भतीजे को टेंकर ने कुचल दिया। इस घटना एक युवक की मौत हुई है साथ दो लोग घायल हुए है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने टैंकर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बम्हारी के रहने वाले गजेन्द्र मोगिया उसका भाई दाताराम मोगिया, दामाद बाल सिह मोगिया एक बाइक पर व गजेन्द्र मोगिया का भतीजा फूल सिंह मोगिया उम्र 20 साल , मंगल मोगिया और कन्हैया मोगिया दूसरी बाइक पर सवार होकर मोहना की और किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान फोरलेन हाइवे पर कलोथरा फाटक के पास एक टेंकर (HR-55-T-0821) ने बाइक फूल सिंह मोगिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में फूल सिंह मोगिया उम्र 20 साल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई साथ ही मंगल मोगिया और कन्हैया मोगिया घायल हुए। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *