नरवर के लोढी माता के मंदिर के पास पेड पर बैठा था 12 फिट का अजगर रेस्क्यू कर नीचे उतारा

नरवर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के प्रसिद्धि लोढी माता के मंदिर के सामने एक अजगर अमरूद के पेड पर चढ गया। अजगर को देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अमरूद के बगीचे में अजगर होने की सूचना वन विभाग की टीम सहित स्नेक सेवर सलमान पठान को दी। मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने 12 फीट लंबे अजगर को पहले अमरूद के पेड़ से नीचे उतारा। उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
नरवर नगर में स्थित लोढ़ी माता का मंदिर ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी प्रख्यात है। यहां देश के अनेक हिस्सों से श्रद्धालु अपनी मन्नतों को पूरा होने के बाद पहुंचते हैं। इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है। इसी के चलते लोढ़ी माता के मंदिर पर हर रोज हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि इतिहास में इस मंदिर को लेकर कई कहानियां भी दर्ज हैं। यही वजह है कि मंदिर पर श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंचते हैं।
नरवर की लोढ़ी माता मंदिर के सामने अमरूद के बगीचे हैं। जिनमें बाहर से आए हुए श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने के अनुरूप भोजन प्रसादी बनाते हैं। इन्हीं अमरूद के बगीचों में बैठकर श्रद्धालु माता का भोग लगाने के बाद भोजन प्रसादी को भी पाते हैं। हर रोज इन्हीं अमरूद के बगीचों में बैठकर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसादी पाते हैं।