कट्टे की नौक पर कारीगर के साथ लूट,बाईक,मोबाईल और नगदी लूटकर भागे

बैराड। जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के चूना खो और बसई गांव के बीच की घाटी पर तीन पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों ने कारीगर के साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। उक्त कारीगर ग्वालियर से टाईल्स लगाकर अपने गांव लौट रहा था। तभी बसई घाटी में बदमाशों ने कट्टा अडाकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ की धारा 392, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र पुत्र रामसिंह रावत निवासी ग्राम धामनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार को अपनी विक्टर बाइक से ग्वालियर गया था जहां वह टाइल्स लगाने के बाद अपने गांव धामनी के लिए रवाना हुआ। शाम करीब साढ़े छह बजे वह चूनाखो और बसई के बीच पडऩे वाली घाटी पर पहुंचा जहां पीछे से तीन बदमाश बाइक से आए और उन्होंने उसकी बाइक को यह कहकर रोक लिया कि वह गाड़ी ठीक से क्यों नहीं चला रहा है।

जिस पर उन्होंने बदमाशों से कहा कि वह तो बाइक ठीक चला रहा है, लेकिन आप ही बार-बार कट मार रहे हैं। इसके बाद एक बदमाश बाइक से उतरा और उसने उसकी कॉलर पकड़कर उसका मोबाइल छीन लिया और जेब में रखे रूपए भी निकाल लिए और उससे बाइक की चाबी मांगने लगा। जब उसने चाबी देने से इंकार कर दिया तो दूसरा बदमाश बाइक से उतरकर आया जिसने उसकी कनपटी पर कट्टा रख दिया और कहा कि बाइक की चाबी नहीं दी तो उसे यहीं जान से मार देंगे। घबराकर उसने बदमाशों को बाइक की चाबी दे दी। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *