शिवपुरी से पैदल सफर कर पोहरी पहुंचे मिस्टर मगरमच्छ, पकडकर कूनों में छोडे गए

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के आईटीआई परिसर से पोहरी के गेट से आ रही है। जहां एक आठ फीट लंबे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखा। यह क्षेत्र रिहायशी क्षेत्र में होने के चलते रात में ही यहां मगरमच्छ को देखने के लिए भीड जमा हो गई। पोहरी क्षेत्र में पहली बार मगरमच्छ निकला है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शिवपुरी के चांदपाटा से पैदल यात्रा कर यहां पहुंचा है। इस मामले की सूचना तत्काल फोरेस्ट की टीम की को दी। जहां टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड लिया।

जानकारी के अनुसार पोहरी के आईटीआई गेट पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को फंदे में फंसाने के लिए कई बार रस्सी के फंदे को उसके गले में डाला, लेकिन मगरमच्छ बार-बार अपने मुंह को खोल लेता था।

वह हर बार फंदे में फंसने से बच जाता था, इसके बाद रेस्क्यू टीम ने त्रिशंकु लकड़ी का प्रयोग कर मगरमच्छ को रस्सियों के बने फंदे में फंसा लिया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में 3 घंटे का समय लगा। इस बीच क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्रित रही।

कई किलोमीटर का सफर कर पहुंचा पोहरी
क्षेत्रीय लोगों की माने तो पोहरी नगर में मगरमच्छ निकलने का यह पहला मामला है। कई वर्षों से पोहरी में मगरमच्छ नहीं निकला है, जबकि शिवपुरी में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं महीने में एक या दो या उससे भी अधिक बार हो ही जाती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मगरमच्छ कई किलोमीटर का सफर कर नालों के सहारे पोहरी पहुंचा होगा, जिसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर लिया है।

कूनो नदी में करेगा विचरण
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 8 फीट लंबे मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को कूनो नदी में छोड़ दिया है। मगरमच्छ भले ही शिवपुरी या किसी अन्य क्षेत्र से आया हो, लेकिन अब मगरमच्छ का ठिकाना कूनो अभयारण्य क्षेत्र से बहने वाली कूनो नदी को बनाया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *