सर्राफा व्यापारी का अपहरण कर महिला के साथ बनाया न्यूड VIDEO ,जमींन हडपनें के लिए किया ब्लैकमेल

शिवपुरी। अभी तक आपने सुना होगा कि जमींन पाने के लिए लोग किस हद तक गिर जाते है। कि वह किसी के साथ किस तरह का व्यवहार करते है। फिल्मों में आपने देखा होगा कि बिलन जमींनो पर कब्जा करने के लिए साम दाम दंड और भेद का उपयोग कर लोगों की बेशकीमती जमींन हथिया लेते है। ऐसा ही मामला भौंती थाना क्षेत्र के महोवा डामरौन से सामने आया है।
जहां एक ग्रामीण ने अपने पूरे परिवार के साथ षड्यंत्र रचकर सर्राफा व्यापारियों की बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए पहले तो उनकी मारपीट की और उसके बाद उन्हें घर में बंधक बनाकर महिला के साथ व्यापारी भाइयों के अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो बनाकर उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने अपनी जमीन उनके नाम नहीं की तो वह उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसा देगा। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपीयों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संदीप गुप्ता और राजेंद्र गुप्ता की शामिलाती करीब साढ़े नौ बीघा जमीन ग्राम महोबा डामरौन में स्थित है। 14 जून को उक्त व्यापारियों ने अपनी जमीन दर्ज करवाई। का सीमांकन करवाया और 16 जून की सुबह करीब 7 बजे दोनों भाई अपनी जमीन पर मुड्ढी गाढ़ने गए। इसी दौरान वहां पास में ही रहने वाले राजू लोधी, बृजेश लोधी, नीरज लोधी, उषा और मनोज कुमारी वहां आ गए और दोनों व्यापारियों से मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। आरोपितों ने कमरे के अंदर दोनों भाइयों के कपड़े उतरवाकर घर की ही एक महिला के साथ अश्लील वीडियो बनवा लिए। इसके बाद दोनों निवासी सर्राफा कारोबारी संजीव भाइयों को धमकी दी कि यदि दोबारा कब्जा लेने आए तो रेप के मामले में फंसा देंगें।
उसके बाद आरोपी लगातार सर्राफा व्यापारीयों को धमकाकर ब्लैकमेल करते रहे। उसके बाद व्यापारी ने पूरा मामला अपने घर में बताया तो परिजनों ने उसे साहस दिया और तब कही जाकर व्यापारी थाने पहुंचा और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजू लोधी, बृजेश लोधी, नीरज लोधी, उषा लोधी, मनोज कुमारी, पूजा लोधी के खिलाफ अवैध निरोध में रख कर मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने तथा ब्लैकमेल करने की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है।