बिना परमिट लाईनमैन ने युवक को ट्रासंफार्मर पर चढा दिया ,करंट से चिपक गया, परिजन लाश को नहीं उतारने दे रहे

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव से आ रही है। जहां आज सुबह एक युवक की बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से जान चली गई है। युवक की लाश अभी भी ट्रासफार्मर पर लटकी हुई है और परिजन लाश को नीचे उतारने तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बारई में विनोद पुत्र बृजेश कुशवाह उम्र 25 साल को ​किसी लाईनमेन बंटी गुडाल बाने ने फोन लागकर ट्रांसफार्मर पर डीओ बांधने फोन लगाकर चढा दिया। परिजनों का आरोप है कि लाईनमेन बंटी ने युवक को बताया कि उसने परमिट ले रखा है। परंतु जब युवक उपर चढा तो लाईट आ गई और युवक ट्रासंफार्मर पर ही लटक गया।

इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारने का प्रयास किया तो परिजनों ने लाश को नीचे नहीं उतरने दिया। परिजन इस मामले को लेकर हंगामा कर रहे है। खबर लिखे जाने तक परिजन लाश को एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद उतारने की मांग पर अडे है। परजिनों की मांग है कि लाईनमेन बंटी की गलती से यह हादसा हुआ है जब तक बंटी पर एफआईआर नहीं होंगी वह लाश को नीचे नहीं उतारेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *