सरकारी गौचर भूमि को अतिक्रमण कर जोत दिया: जंगल की ओर जाने का रास्ता भी बंद कर दिया, आधा सैंकड़ा ग्रामीणों ने थाने पहुंच की शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड़ तहसील के ग्राम खौदा के ग्रामीणोें ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल को जाने बाले रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर शासकीय भूमि को जोतकर रास्ते को बंद कर दिया है। जिसकी बजह से जंगल की ओर जाने के लिए पशुओं का रास्ता बंद हो गया हैं। इसकी शिकायत ग्रमीणों द्धारा पूर्व में भी की गई थी। जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया था। लेकिन इन दबंगों ने अब फिर कब्जा कर भूमि को जोत दिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अब बैराड़ थाने पहुंचकर की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खौदा से आए लगभग आधा सैकडा ग्रामीणों ने पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम खोदा से गूगर गांव में जाने के लिए यहां गौचर शासकीय भूूमि है। इस भूमि पर भू माफिया नहारसिंह, हाकिम, शिवदयाल पुत्र लच्छी यादव निवासी गूंगर पट्टी और लालकिशन गुर्जर निवासी खैरपुरा ने शासकीय भूमि और रेंज की भूमि पर कब्जा करते हुए इस जमींन को जोत दिया है।
इस जमींन पर उनके पशु चरने जंगल में जाते है। जिसके चलते उनके पशु चरने नहीं जा पा रहे है। ग्रामीणों ने बताया है कि वह पहले भी इस मामले की शिकायत कर चुके है। जिसके चलते इस भूमि को तत्कालीन एसडीएम ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया था। परंतु उसके बाद यह आरोपीयों ने फिर से इस जमींन को जोतकर उसमें फसल कर दी है। जिसके चलते अब ग्रामीणों के पशु जंगल में नहीं जा पा रहे है। अगर जबरन वह जाते है तो उक्त आरोपी लाठियां लेकर लडाई पर उतारू हो जाते है। इस मामले में पीडितों ने इस जमींन को आरोपीयों के चंगुल से छुडाने की मांग की है।