गंदी हरकत: अपनी बहन से झगडा कर घर से भाग गई 22 साल की युवती,रास्ते में शेर का डर दिखाकर गंदी हरकत का प्रयास

शिवपुरी। एक युवती अपनी बहन से झगड़ाकर घर से भाग गई। रास्ते में शेर का डर दिखाकर युवती के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया। घटना शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौदी कॉलोनी से आ रही है। जहां अपनी बहन से झगड़ा करके एक 22 साल की युवती शुक्रवार को घर लापता हो गई थी। फिजिकल थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात 10 बजे युवती को मझेरा गांव की आदिवासी बस्ती से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि युवती पैदल-पैदल 13 किलोमीटर दूर आदिवासी बस्ती तक पहुंच गई थी। इस दौरान चार युवकों ने युवती को जंगल और शेर का भय दिखाकर अपने साथ ले जाने का भी प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार करोंदी कालोनी की रहने वाली 22 साल की युवती ने बताया कि मेरी अपनी बहन से झगड़ा हो गया था। इसी वजह से मैं शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब घर से निकल गई थी। मैं पैदल-पैदल बांकड़े मंदिर की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में चार युवक उसे मिले जो मुझसे पूछने लगे कि जंगल में अकेली क्या कर रही हो, जंगल में शेर है।
युवती ने बताया कि उससे चारों युवकों ने कहा कि हमारे साथ बाइक पर बैठकर चलो। जब मैंने साथ जाने से मना कर दिया तो युवकों ने मेरे साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। मैं जैसे तैसे चारों युवकों के चंगुल से बच का भागी। चारों युवक मेरा पीछा करते रहे। इसी दौरान एक बुजुर्ग को आता देखा में कुछ दूर बुजुर्ग के पीछे-पीछे चलती रही। रात होने के चलते में रास्ता भटक गई और आदिवासी बस्ती में पहुंच गई।
युवती को मजेरा आदिवासी बस्ती में अकेला घूमता देख आदिवासी महिलाओं ने उसे रोक कर एक दुकान पर बैठा लिया और डायल 100 को इसकी सुचना दी। रात 10 बजे डायल 100 पायलेट के दीपेश यादव और हेड कॉन्स्टेबल 172 वीरेन शर्मा ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने अपना पता दिया। इसके बाद डायल 100 का स्टाफ युवती को सुरक्षित फिजिकल थाने ले कर पहुंची। जहां परिजनों को बुलाकर युवती को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक चंचल है इससे पहले भी वह दो बार घर से भाग चुकी है।
