अज्ञात कारणों के चलते सईसपुरा की पूजा ने गटका जहर, हालात गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां अज्ञात कारणों के चलते एक 20 साल की युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अब युवती ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पूजा खटीक उम्र 20 साल निवासी सईसपुरा थाना फिजीकल अपने घर पर अपने पिता और भाईयों के साथ रह रही थी। मां का देहांत पहले हो गया था। आज युवती ने अपने ही घर के पीछे बाले कमरे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब परिजन लौटकर आए और देखा तो युवती अपने कमरे में पडी थी। जिसके चलते तत्काल परिजन युवती को लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां युवती का इलाज जारी है। अब युवती ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement