क्षत्रिय समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पडी करने पर आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के खिलाफ SHIVPURI में FIR

शिवपुरी। आज देहात थाना क्षेत्र में आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला क्षत्रिय समाज के पदाधिकारीयों ने दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर क्षत्रिण महासभा और श्री राजपूत करणी सेना ने पहले पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद आज इस मामले में देहात थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस थाना देहात में शिकायत करते हुए एसकेएस चौहान पुत्र स्व मलखान सिंह चौहना उम्र 62 साल निवासी चौहान प्याउ पोहरी रोड ने बताया है कि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह द्धारा हरिद्धार कलेक्टर परिसर में ज्ञापन देने के दौरान परिसर में सार्वजनिक रूप से चिल्ला चिल्लाकर क्षत्रियों को अंग्रेजो की नाजाईज औलाद जैसे आपत्ति जनक शब्द से संबोधित किया था। जिससे चलते शिवपुरी में क्षत्रिय समाज को इस शब्द से आपत्ति हुई और उन्होंने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए कोतवाली में संपर्क किया।
उसके बाद कोतवाली में सुनवाई नहीं होने पर राजपूत करणी सेना इस मामले में उतर गई और राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव के आदेशानुसार शिवा राजा बुदेला और कार्यकारी जिलाध्यक्ष मोटू तोमर क्षत्रिय करणी सेना जिलाध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। परंतु फिर भी पुलिस एफआईआर के लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते करणी सेना ने एफआईआर नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी और उसके बाद पुलिस बैकपुट पर आई और इस मामले में पुलिस ने आजाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के खिलाफ धार 153 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।