3 भैंसों की मौत : आंगन में बंध रहीं 2 भैंसों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक को लगा करंट, तीनों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां एक गांव में आकाशीय बिजली गिरन की बजह से 2 भैंसों की मौत हो गई। बरसात के मौसम के चलते जिले में आकाीय बिजली की बजह हर दिन एक न एक घटना हो रही है। इसी दौरान इन भैंसों की भी मौत हो गई हैं। वहीं एक भैंस की मौत करंट लगने से हुई है।

जानकारी के अनुसार कुन्दन यादव पुत्र शिवनारायन यादव निवासी ग्राम मोहनपुरा परीक्षा के आंगन में दो भैंस बंधी हुई थी। तभी शुक्रवार की शाम बारिश हो रही थी इसी दौरान एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भैंसों की मौत हो गई। किसान कुंदन यादव ने हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

साथ ही एक भैंस की मौत करंट लगने से भी हुई है। पोहरी थाना क्षेत्र के परीछा गांव में शुक्रवार रात एक बिजली पोल में दौड़ते बिजली के करंट की चपेट में आने से कुशवाह परिवार की एक भैंस की भी मौत हुई है। ग्रामीणों बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *