गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर पलटा कांच से भरा ट्रक, ड्राइवर का पैर फ्रेक्चर

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पतारा गांव के पास फोरलेन हाईवे पर आज कांच के गिलास से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा गया। बता दें कि हादसा सामने से आ रही गाय की बजह से हो गया। गाय के सामने आने की बजह से ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रक के क्लीनर अजमेरी पिता जुम्मा (19) साल निवासी सादाबाद जिला हाथरस उत्तरप्रदेश ने बताया कि मैं और ड्राइवर शाहरुख पिता अली मोहम्मद निवासी सादाबाद जिला हाथरस ट्रक क्रमांक RJ-11 GB-6823 में फिरोजाबाद से कांच के गिलासों को भरकर अकोला महाराष्ट्र के लिए जा रहे थे, इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर ट्रक मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पतारा गांव के पास फोरलेन हाईवे से होकर गुजर रहा था।
इस दौरान ट्रक के सामने एक गाय आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बडे़ गड्डे में पलट गया। हादसे में ड्राइवर का पैर फ्रेक्चर हुआ है। सुभाष पुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में ट्रक में भरे कांच के सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।