अचानक रात के अंधेरे में मनियर में जा पहुंचे मिस्टर मगरमच्छ, पब्लिक ने बांधकर डाल दिए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर से आ रही है। जहां आज रात्रि में अचानक अंधेरे में मिस्टर मगरमच्छ मनियर का जायजा लेने जा पहुंचे। जैसे ही यह मगरमच्छ स्थानीय लोगों की नजर में आए तो यहां भीड लग गई और लोग मगरमच्छ को पकडने के लिए फोरेस्ट की टीम को फोन लगाने लगे। परंतु जब लंबे समय तक टीम नहीं आई तो वहां के स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस की मदद से उक्त मगर को बांधकर डाल लिया।

शिवा शर्मा सिंह निवास, महेंद्र धाकड़ राधिका डीजे साउंड यातायात पुलिस के ड्रायवर कुलदीप सोलंकी, ने बताया है कि रात्रि 11 बजे करीब कॉलोनी के रहने वाले युवकों ने एक 5 फीट के मगरमच्छ को नाली में देखा था इसके बाद मगरमच्छ नाली से बाहर आ गया और टहलने लगा। मगरमच्छ को देखने लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू को दी गई थी। कुलदीप सोलंकी ने बताया कि पास ही में मनियर का तालाब और मनियर का नाला है संभवत मगरमच्छ तालाब या नाले से निकलकर कॉलोनी तक पहुंच गया होगा। गनीमत रही कि समय रहते मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू वन विभाग की टीम के द्वारा कर लिया गया। बता दें कि अब तक बारिश के इस सीजन में आधा दर्जन से भी अधिक बार मगरमच्छ निकलने की शहर में घटनाएं सामने आ चुकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *