15 साल की मासूम के साथ मां के BF ने 3 बार RAPE किया,मां को बताया तो उल्टा मासूम को ही धमकाया, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक 15 साल की मासूम को मां के बीएफ ने ही हबस का शिकार बना डाला। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपनी मां से की तो मां ने इस मामले को दबाने के लिए उल्टा बेटी को ही डांट दिया और इस मामले की शिकायत किसी से करने पर धमकी दे डाली। मासूम बमुश्किल आरोपी के चंगुल से छूटकर पिता के पास पहुंची। जहां पिता ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 15 साल की मासूम ने बताया है कि उसकी मां उसे चार साल पहले गुजरात के अहमदाबाद ले गई थी। यहां मां पिता में आए दिन अनवन रहती थी। जिसके चलते उसकी मां उसे अपने साथ लेकर चली गई। पीडिता ने बताया कि उसकी मां अहमदाबाद में काम करने लगी। तभी वहां मां की दोस्ती वहां के आरोपी राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी चोपडा जिला जलगांव महाराष्ट्र से हो गई। जो मां के साथ ही काम करता था। जिसके चलते उसका घर पर आना जाना शुरू हो गया।
पीडिता ने बताया कि एक दिन मां काम पर गई थी और वह कमरे में अकेली थी। तभी मां का आशिक राजेन्द्र कमरे पर आ गया और मासूम को अकेला देखकर उसके साथ लगातार रेप की बारदात को अंजाम दिया। जब मां लौटकर आई तो पीडिता ने पूरी कहानी मां को बताई तो मां ने इस मामले में अपनी बेटी को ही धमकाकर किसी को यह घटना नहीं बताने की बात कही। जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और उसके लगातार दो बार और रेप की बारदात को अंजाम दिया। जैसे तैसे मासूम आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और पूरी घटना अपने पिता को बताई। जहां पिता मासूम को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और पूरी घटना पुलिस अधीक्षक को सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।