सहाब! हमारी खड़ी फसल दबंगों ने जोत दी, आप हमें मुआवजा दो

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा तहसील क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम अमोलपटा के रहने वाले दो किसानों की जमीन पर बोई हुई मूंगफली की फसल को गांव के ही रहने वाले एक दबंग ने ट्रैक्टर से जोत दिया। इसकी शिकायत किसान ने अमोला थाने में दर्ज कराई थी मामला जमीन से जुड़ा होने के कारण आज किसानों ने इसकी शिकायत करैरा तहसीलदार के समक्ष पहुंचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार करैरा तहसील में शिकायत लेकर पहुंचे पातीराम पुत्र हरगोविंद लोधी और कैलाश पुत्र बैजनाथ सिंह लोधी निवासी ग्राम अमोलपटा ने बताया यह हमारी जमीन अमोलपटा गांव में है। जमीन के दस्तावेजों में हमारे ही नाम पर अंकित है हमने अपनी जमीन पर मूंगफली की फसल बोई हुई थी फसल उग आई थी लेकिन आपसी विवाद के चलते बीपी परमार पुत्र बलबीर परमार ने मंगलवार की रात करीब 12 बजे हमारी पूरी खेत में खड़ी हुई फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया इसके कारण हमें 55 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
अब अगर पुनः फसल की बुवाई करते हैं तो उतना ही पैसा फसल की बुवाई में लग्गत के रूप में लग जाएगा। दोनों किसानों ने मिलकर आज तहसीलदार से फसल करने के लिए खाद बीज और जुताई के कार्य में लगने वाली लागत में मदद करने की गुहार लगाई है साथ ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की है पीड़ित किसानों ने तहसीलदार के समक्ष जमीन की नकल प्रस्तुत की थी।