17 साल की किशोरी को BLACKMAIL कर कर रहा था RAPE ,एक माह पहले भगाकर ले गया,बंधक बनाकर लगातार RAPE

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव से आ रही है। जहां एक 18 साल की युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवती के साथ लगातार 1 साल से रेप कर रहा था। आरोपी लगातार युवती को धमकाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम देता था। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए एक 18 साल 2 माह की किशोरी ने बताया है कि बीते 1 साल पहले आरोपी संजीव लोधी ने रास्ता रोककर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया और उसके बाद आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वह लगातार किशोरी को धमकी देता था कि अगर उसने उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो वह उसे बदनाम कर देगा। जिसके चलते किशोरी लगातार 1 साल से जहां आरोपी कहता वहां चली जाती और वह उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम देता।
तभी बीते 11 मई को जब युवती अपने घर से दुकान पर जा रही थी। तभी आरोपी संजीव लोधी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे डरा धमकाकर अपने साथ ग्राम बदनपुर ले गया। जहां उसे एक बंद कमरे में हाथ बांधकर रखा और उसके साथ लगातार 20 दिन तक रेप किया। जैसे तैसे वह आरोपी के ंचंगुल से छूटकर आई और पूरी घटना अपने परिजनों को सुनाई। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।