पाइप लाइन टूटने से वार्ड क्रमांक 20 में गहराया जल संकट

शिवपुरी । खबर शहर के वार्ड क्रमांक 20 की है जहां लोगों को पानी तक मुहईआ नहीं हो पा रहा है पानी की मोटर खराब होने के 24 घंटे के अंदर मोटर निकाल सुधारकर उसे चालू करने के निर्देश हैं बावजूद इसके 8 दिन से खराब मोटर को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक सुधारा नहीं गया और जब इस परेशानी से वार्ड 20 के वासियों द्वारा पार्षद को अवगत कराया तो वह बोले मैंने लिखकर नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ को दे दिया है बावजूद इसके अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दरअसल शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित तारकेश्वरी माता मंदिर के पास निवासरत लोगों को पानी की सप्लाई जिस नगर पालिका के बोर से होती है वह पिछले 8 दिन यानि शुक्रवार से खराब हैं। यहां पाईप निकालने शिकायत के बाद नगरपालिका से ठेकेदार की टीम आ तो गई लेकिन शुक्रवार सुबह 11 बजे तक यहां बोर में मोटर वापस डल नहीं सकी। इससे वार्ड वासियों की परेशानी और बढ़ गई है।

बता दें कि वार्ड 20 तारकेश्वरी कॉलोनी के वाशिंदों की शिकायत हैं कि पाइप लाइन टूटने या लाइन में कोई खराबी आने से अक्सर यहां मड़ीखेड़ा करी पाइप लाइन से पानी की समस्या बनी रहती है और वार्ड में पानी सप्लाई के लिए नगरपालिका का ट्यूबवेल ही एक मात्र सहारा है। जिससे वार्ड और कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है ऐसे में यदि 8 दिन तक मोटर नहीं सुधरेगी तो पानी पीने के लिए वार्ड वासियों को फैय्याज आतिशबाज के पास लगी बोर तक जाना पड़ता है। ऐसे में कब तक पानी को परेशान रहें। अब तो बारिश भी शुरू हो गई है आखिर कब इसमें पाइप डलेंगे। तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ट्यूबवेल खराब हुआ और तब से लेकर अब तक मोटर सुधरी नहीं है। रोज कहते हैं आज सुधर जाएगी। मड़ीखेड़ा की पाइप लाइन का कनेक्शन भी नहीं आया 8 दिन से मोटर खराब है

इनका कहना है
8 दिन से मोटर खराब हैं इसलिए मैने सीएमओ और नगरपालिका अध्यक्ष को मोटर आज ही सही कराने को कहा ताकि वार्ड वासी पानी की परेशानी से बच सकें।
विजय शर्मा, पार्षद

24 घंटे में उसे यह काम कर देना था क्यों लेट हुआ मैं इसकी जानकारी लेता हूं। वैसे आज मडीखेड़ा लाइन का पानी आज वहां चालू हो जाएगा।
केशव सिंह सगर, सीएमओ नपा शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *