ITBP जवान के सेवानिवृत्त होकर शिवपुरी वापिस लौटने पर जोरदार स्वागत, गाजे-बाजे के साथ ले गए परिजन

शिवपुरी । शहर में आईटीबीपी से सेवानिवृत्त होकर जवान जब शिवपुरी आया तो जोरदार स्वागत किया गया। शेर विष्णु घावरी सेना में रहकर देश के प्रति अपना कर्तव्य को निभाकर जब वापस अपने शहर लौटे तो उनके परिवार और परिचितों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

शुक्रवार की शाम शहर के दो बत्ती चौराहे पर आईटीबीपी से सेवानिवृत्त होकर लौट जवान का जोरदार स्वागत किया गया। देश की सेवा कर वापस लौटे जवान विष्णु घावरी को परिजनों सहित परिचितों ने उन्हें पहले खुली जीप में बैठाया फिर फूल माला पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया। इसके बाद डीजे के साथ देश भक्ति के गीतों की धुन पर जुलूस के रूप में घर की ओर ले कर निकले। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जवान को साफे बांधे गए, मालाएं पहनाई गई। सेना में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति पर शहरवासियों के लाड प्यार को देखकर यह फौजी भी भावुक हो गए।

आपको बता दें की आईटीबीपी जवान विष्णु घावरी जिन्होंने आईटीबीपी में 36 साल सेवाएं दी और हमेशा देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़े रहे। 1987 में इनकी जॉइनिंग हुई थी और इस दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में रहकर उन्होंने देश की सेवा की। जवान विष्णु घावरी की आखरी पोस्टिंग करैरा के आईटीबीपी बेस में थी। जहां उनका रिटायरमेंट हुआ। इसके बाद जब घर वापस आए तो लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान राह चलते लोग जवान के सम्मान को कैमरे में कैद करते हुए देखे गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *