भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला :बाबाओं को जेड प्लस सुरक्षा मिल सकती है तो संविधान की रक्षा करने वालों को क्यों नहीं ?

शिवपुरी। आज शिवपुरी में भीम आर्मी के पधाधिकारी ने रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला होना संविधान पर हमला है।आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट में भीम आर्मी और बहुजन समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने सहित जेड सिक्योरिटी देने की मांग की है।

विदित हो की बीते 28 जून को सहारनपुर के देवबंद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया था। बताया गया है कि भीम आर्मी के चीफ पर स्विफ्ट कार से आए अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी थी। एक गोली चंद्रशेखर की कमर को छूती हुई निकल गई। इसके बाद देशभर में भीम आर्मी आक्रोशित है। देशभर में प्रदर्शन कर भीम आर्मी चीफ की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है।भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सुधीर कोड़े ने बताया कि इस देश में मनुवाद के खिलाफ जाने और संविधान को बचाने वालों पर हमला होता रहा है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण की सुरक्षा में चूक हुई है।

इसके बाद प्रशासन और सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसी के चलते आज ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर NSA लगाने की मांग की है।सुधीर कोड़े ने कहा कि इस देश में बाबाओं को जेड सुरक्षा मिली है, जो संविधान को नहीं मानते है उन्हें संविधान के बारे में ज्ञान नहीं है ऐसे बाबा गीता के हवाले से देश को चलाने की बात करते है, उन्हें इस देश में सुरक्षा दी जाती है, जबकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण संविधान की रक्षा करने का कार्य कर रहें है, उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की भी मांग की है। ऐसे में अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो भीम आर्मी देशव्यापी आंदोलन करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *