अपनी ही चाची के साथ भतीजे ने की धोखाधड़ी: धोखा देकर कार ली चाची की जमीन की रजिस्ट्री,खाते से 4 लाख रुपए भी पार कर दिए

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहा एक महिला ने अपने ही भतीजे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है की उसके भतीजे ने उसके साथ धोखा देकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सुशीला पति मनीराम रावत निवासी डकरोरा ने बताया कि कुछ माह पहले मेरे भतीजे रोशन रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी नमो नगर ने मेरे ककरवाया स्थित कुछ जमीन के हिस्से को बेचने की बात की थी। जमीन के इस हिस्से में मेरी 2 बहन बिंदो रावत और रामो रावत की जमीन भी शामिल थी।पीड़िता ने बताया है उसने अपने हिस्से के रकबे की 0.11 हेक्टेयर जमीन बेचने को राजी हो गई थी, लेकिन मेरे भतीजे ने रजिस्टार ऑफिस में मुझे बुलाकर मेरे रकबे की 0.11 हेक्टेयर जमीन की जगह 0.27 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री पर साइन करवा लिए और इस बात की मुझे भनक तक नहीं लगने दी।

इसके बाद जमीन बेचने की राशि मेरे खाते में चेक से जमा करवाई थी, लेकिन खाते में जमा हुई 4 लाख रुपए की राशि भी मेरे भतीजे ने धोखाधड़ी करते हुए निकाल ली।इस बात का खुलासा तब हुआ जब मैं कुछ दिन पहले अपने बैंक से पैसे निकालने गई थी, तभी बैंक से मुझे बताया गया कि मेरे खाते में जमा पैसे मेरे एटीएम से निकाल लिए गए हैं। अब जब मैं अपने भतीजे रोशन से पैसे मांगती हूं तो वह पैसे देने से इंकार कर रहा है। इसी की शिकायत को लेकर आज मैंने एसपी ऑफिस में भतीजे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *