8 साल से फरार चल रहे युवक को SHIVPURI पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान के एक मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह शिवपुरी से फरार चल रहा था और पहचान छिपाकर राजस्थान के एक मंदिर में रह रहा था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भरत कुमार पुत्र ठाकुरलाल धानुक निवासी ग्राम धौलागढ़ को 18 साल बाद साधु वेशभूषा में पकड़ा है। फरार वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम व पहचान छिपाकर राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक मंदिर में रह रहा था।

जिसके बाद पुलिस को आरोपी के गांव आने का पता चला तो पुलिस ने गुरुवार को उसे धर दबोचा। आधार कार्ड में युवक ने अपने पिता का नाम हटवा दिया और जाति महात्यागी लिखवा लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *