पुराना प्लांटेशन की दीवाल को उखाडकर कर रहे है नया प्लांटेशन ,फोरेस्ट की जमींन पर जारी है अतिक्रमण

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास वन क्षेत्र के सब रेंज गणेश खेडा की है। जहां ग्राम खेरौना में पुराने प्लांटेशन के वृक्षारोपण की दीवल के पत्थरों को नए प्लांटेशन के लिये उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं वन भूमि की जमींन पर यहां भू माफिया कब्जा कर रहे है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र बदरवास सब रेंज गणेश खेड़ा बीड में वन परिक्षेत्र के रैंजर तथा वन कर्मियों की मिली भगत से ग्राम गणेश खेड़ा में पुराने प्लांटेशन के वृक्षारोपण की दीवल का पत्थर कंपार्टमेंट नंबर 1204 .1205 पीएफ, पुराने प्लांटेशन के वृक्षारोपण की दीवाल का पत्थर उसी से लगे हुए नए प्लांटेशन में वृक्षारोपण ;बाजना, पिपरोदा में लगा दिए हैं उक्त पुराने प्लांटेशन की पत्थर की दीवार हटा देने के कारण उक्त प्लांटेशन में लगे हुये पेड़.पौधे तो उजड़े के ही साथ ही नए प्लांटेशन के लिये आया हुआ बजट भी चट किया गया है।

जब इस बारे में ग्रीमीणों से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जब प्लांटेशन की पत्थर की दीवार को ही वन कर्मियों की मिली भगत से हटाया जा रहा है तथा नए प्लांटेशन के बजट को चट करने के लिये पुरानी प्लांटेशन के पत्थरों को भरकर नए प्लांटेशन की पत्थर की दीवार तैयार की जा रही है जब दीवाल ही नहीं होगी तो पेड़.पौधे से बचेंगे साथ ही जब दीवार नहीं होगी और न पेड़.पौधे होगे तो उक्त वन भूमि पर अतिक्रमण भी तो वन कर्मियों के द्वारा सांठ गांठ कर कराया जायेगा।

दूसरी बात यह है कि जिस वृक्षारोपण की दीवाल का पत्थर चोरी हुआ है वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से कर्मचारियों ने कुछ तो चोरी से उठवा दिया और जो वचा था उसको नये वृक्षारोपण बाजना पिपरोदा की दीवाल बनाने के नाम पर हटाया जा रहा है और दीवाल में लगवा भी दिया गया है जबकि उक्त नए प्लांटेशन के लिये पेड़.पौधों से लेकर दीवाल के लिये बजट पूर्व में ही आ चुका है उक्त बजट को चट करने के लिये पुराने प्लांटेशन को नष्ट किया जा रहा है।

अब बात यह है कि पुराने वृक्षारोपण की दीवाल उठने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अतिक्रमण कर जुताई करने के लिए उस वृक्षारोपण की जमीन के चक्कर काट रहे हैं ग्रामीणों का कहना है की दिवाल ही हटा दी गई तो वृक्षारोपण कहां रहा उक्त वन भूमि पर वन कर्मियों की मद्द से अतिक्रमण का काला खेल जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *