12 वर्षीय बालक दोस्तों के साथ नहाते समय तालाब में डूबा, 4 घंटे में मिली लाश

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरजापुर में तालाब में नहाते समय बालक डूबा तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर युवक की लाश को बमुश्किल तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला बिबेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सुरेश कुशवाह पुत्र देवेंद्र कुशवाह
उम्र करीब 12 वर्ष आज दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ पास के ही ग्राम सरजापुर के तालाब में नहाने के लिए घर से निकाल था। नहाते समय वह गहरे पानी मे गया और तालाब में डूब गया है।

इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से बालक की तलाश की। लगभग 4 घण्टे की सर्चिंग के बाद टीम युवक की लाश को निकाल पाई।

इस घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंचे कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *