एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे चार युवक,रेलिंग में जा घुसे, एक की मौत,3 गंभीर

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के सूरी के पुल से आ रही है जहाँ आज रात्रि में सूरी की पुलिया पर एक बाइक पर सवार 4 लोग दुल्हारा से बूडदा जा रहे थे रास्ते मे सूरी की पुलिया पर रेलिंग से टकरा गए।जिसमें 1 युवक की मौके पर मौत हो गयी। जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार मृतक दीनू पुत्र बनवारी आदिवासी निवासी दुल्हारा 3 अन्य लोगो के साथ बाइक से बूड्दा जा रहे थे।जहा सूरी की पुलिया पर बाइक अनियंत्रित हो गयी। जहा 3 लोग रेलिंग से लटके रहे जबकि 1 युवक पुलिया में अंदर जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस मामले की सूचना पर बैराड़ पुलिस मौके पर बैराड़ थाना पुलिस पहुची ओर मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement