बडी खबर: क्योस्क संचालक का रास्ता रोककर पहले हवाई फायर झौंका,फिर 2 लाख 20 हजार रूपए लूटकर भागे बाईक सबार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के सीतापुर गजौरा चौराहे से आ रही है। जहां दो बाईकर्स बदमाशों ने एक क्योस्क संचालक से साथ कट्टे की नौंक पर 2 लाख 20 हजार रूपए की लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित क्योस्क संचालक ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार द्धारिका पुत्र राजाराम झा उम्र 37 साल निवासी दबियाकलां हाल देवीपुरा पिछोर ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी नया चौराहे पर क्योक्स बैंक का संचालन करता है। आज वह अपने बैंक में ग्राहकों को देने के लिए 2 लाख 20 हजार रूपए अपने बैग में रखकर देबीपुरा से पिछोर नया चौराहे पर जा रहा था। तभी रास्ते में सीतापुर गजौरा तिराहे के पास में दो बाईकर्स बदमाशों ने उसकी बाईक को आॅवरटेक करते हुए कट्टा निकालकर सीधा हवाई फायर कर दिया।

पीडित ने बताया है कि इस बाईक पर से दो बदमाश उतरे और उन्होंने युवक के हाथ से बैग छीना और मौके से भाग गए। पीडित युवक ने बताया है कि जो युवक बाईक चला रहा था उसका हुलिया दुबला पतला था तो सफेद तौलिया का नकाब लगाया हुआ था। जबकि बाईक पर पीेछे बैठा युवक हस्टपुस्ट था और वह हेलमेट लगाया हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *